चंदन जाएंगे, तब जय आएंगे, भीम सिंह भी रवानगी को तैयार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
राजनांदगांव.

राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में बड़ा फेरबदल किया है. इसी क्रम में राजनांदगांव से दो आईएएस अफसरों को स्थानांतरित किया गया है.

राजनांदगांव कलेक्टर भीम सिंह जहां कृषि विभाग के संचालक बनाए गए हैं वहीं जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार अब सुकमा कलेक्टर का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह सुकमा कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य राजनांदगांव कलेक्टर बनाए गए हैं.

इन आईएएस अधिकारियों के नए पदों पर चार्ज लेने का क्रम अभी शुरु नहीं हुआ है. चंदन कुमार के सुकमा में चार्ज लेने के बाद ही जयप्रकाश राजनांदगांव के लिए रिलीव होंगे. वहीं कलेक्टर भीम सिंह भी उनकी आमद का इंतजार कर रहे हैं.

कुल मिलाकर जब चंदन कुमार सुकमा पहुंचेंगे तब जयप्रकाश मौर्य की आमद राजनांदगंाव में होगी. वर्तमान कलेक्टर भीम सिंह भी अपनी रवानगी को लेकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे नए कलेक्टर के यहां पहुंचने तक इंतजार करेंगे.

नांदगांव में पति तो पत्नी बालोद में पदस्थ

इधर, इसी सूची में कांकेर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को बालोद में पदस्थ किया गया है. ज्ञात हो कि वह आईएएस जयप्रकाश मौर्य की पत्नी हैं.

वह बालोद कलेक्टर रहीं श्रीमती किरण कौशल का स्थान लेंगी जिन्हें कोरबा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. रानू मूलत: गरियाबंद की रहने वालीं हैं.

वर्ष 2005 में वह पुलिस विभाग में डीएसपी पद पर हुआ करतीं थीं लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था जिसे उन्होंने पूरा किया है.

एसडीएम सारंगढ़, जिला पंचायत कोरिया की सीईओ, नगर निगम बिलासपुर की आयुक्त, अंबिकापुर की एडीएम रहने के बाद उन्हें हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर बनाया गया था. वहां से वह कांकेर पहुंची थीं. अब वह शीघ्र बालोद ज्वाईन करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *