पांच वर्ष का होते ही मिली अनुकंपा नियुक्ति
बलरामपुर पुलिस (छत्तीसगढ़) में पांच वर्ष के शौर्य को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई है. बाल आरक्षक को पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा ने अपने गले लगा लिया. जिले में पुलिस का सबसे कम उम्र का बाल आरक्षक शौर्य की मौजूदगी में लोगों की आंखे डबडबा गई थी. वैसे तो बाल आरक्षकों की तैनाती पुलिस लाईन में करने का प्रावधान है पर नन्हें शौर्य की परवरिश को देखते हुए उसे वाडरफनगर पुलिस चौकी में पदस्थ किया गया है. यहां पर शौर्य के दादा बतौर वायरलेस आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. ज्ञात हो कि शौर्य के पिता आरक्षक अनुप मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद 3 नवंबर 2016 को निधन हो गया था. उस वक्त शौर्य की उम्र महज दो साल हुआ करती थी.