पीएमओ का पत्र लिखकर दौरा आगे बढ़ाने की मांग करेंगे सीएम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा आगे बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. सीएम ने दुर्ग के दौरे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आठ फरवरी को ही प्रदेश का बजट सत्र प्रारंभ होने वाला है. इसमें शामिल होने में कईयों को दिक्कत होगी. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जब किसी राज्य के दौरे पर जाते हैं तो प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री को उनकी अगुवानी के लिए मौजूद रहना पड़ता है. यदि कार्यक्रम सरकारी हो तो उसमें भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहती है. आठ फरवरी को प्रधानमंत्री एनटीपीसी 1600 मेगावॉट प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करने प्रदेश में आ रहे हैं. चूंकि एनटीपीसी सरकारी कंपनी है इसलिए राज्यपाल-मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे.