खबरों की खबर

बगल में खड़े रहे कवासी, कलेक्टर ने पढ़ा भाषण

शेयर करें...

उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लख्मा बगल में खड़े रहे और कलेक्टर अय्याज तंबोली ने डायज पर गणतंत्र दिवस पर दिए गए राज्यपाल के नाम का संदेश पढ़ा. दरअसल कवासी लख्मा को लिखने-पढऩे में दिक्कत होती है. कमिश्नर धनंजय देवांगन, आईजी विवेकानंद सिन्हा सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में झंडा फहराने की बाद कवासी ने परेड की सलामी ली. इसके बाद लिखित भाषण पढऩे का समय आया तो कलेक्टर आगे हो गए. कवासी कोंटा से चौथी बार विधायक बने हैं.

Leave a Reply