गौरव द्विवेदी पर बढ़ रहा काम का दबाव

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/97706-56789
रायपुर.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर गौरव द्विवेदी पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है. यदि यही हाल रहा तो ना चाहते हुए भी द्विवेदी जाने अंजाने गलतियां कर जाएंगे.

दरअसल गुरूवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने दो आईएस अफसर के प्रभार में महत्वपूर्ण रद्दोबदल किया है. इसके आदेश भी जारी हो गए हैं.

मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक 1995 बेच के आईएएस अफसर गौरव द्विवेदी को ऊर्जा विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी निभानी होगी.

पहले से ही गौरव द्विवेदी के पास महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी रही है. एक तो उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय संभालना ही है.

इसके अलावा उनके पास स्कूल शिक्षा विभाग, खनिज संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव का दायित्व है ही.

उस पर से उनके पास जनसंपर्क विभाग के सचिव का भी भार है. अब एक व्यक्ति इतने सारे विभागों की जिम्मेदारी संभालते हुए काम के दबाव के बोझ तले दब भी सकता है.

चूंकि 2006 बेच के आईएएस अफसर अंकित आनंद ऊर्जा विभाग के एचओडी बनना नहीं चाहते थे इस कारण उन्होंने सरकार से अनुरोध किया था.

अंकित काफी जूनियर अफसर हैं. ऊर्जा विभाग के एचओडी बिजली कंपनियों के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इस पद पर सीनियर आईएएस अफसर ही रखे जाते रहे हैं.

इस हिसाब से अंकित की स्वयं की पहल थी कि उन्हें इतना बड़ा पद न दिया जाए. थक हारकर सरकार ने गौरव द्विवेदी को ऊर्जा विभाग का एचओडी बना दिया है.

जाहिर तौर पर गौरव द्विवेदी मुख्यमंत्री के बेहद विश्वासपात्र अफसर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने अधीन महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी गौरव द्विवेदी को ही सौंपी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *