दावेदारी का दौर शुरु, गुरु बालदास ने बेटे के लिए मांगी लोकसभा की टिकट

शेयर करें...

नेशन अलर्ट 97706 56789.
रायपुर.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में दावेदारी का दौर शुरु हो गया है. इनमें सबसे पहला नाम सामने आया है सतनामी समाज के गुरु बालदास के पुत्र का खुशवंत का. इसे लेकर शनिवार को गुरु बालकदास ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

गुरु बालदास ने कहा कि वे आरक्षित सीट जांजगीर से अपने बेटे खुशवंत के लिए लोकसभा की टिकट मांग रहे हैं. इसके लिए वे आज कांग्रेस भवन पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि जांजगीर ही सुरक्षित सीट है, वहीं से चुनाव लडऩा चाहते हैं, मैं अपने लिये नहीं, बल्कि अपने बेटे के लिए टिकट की मांग रहा हूं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें न सिर्फ सतनामी समाज का बल्कि हर समाज का समर्थन मिलेगा.

चुनाव से पहले आए कांग्रेस में

गुरु बालदास ने विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस का रुख किया था. उनकी मौजूदगी से कांग्रेस को काफी लाभ भी मिला है. विधानसभा चुनाव के दौरान सतनामी समाज से कांग्रेस को अच्छे खासे वोट मिले.

हालांकि उस दौरान गुरु बालदास ने टिकट नहीं मांगी और पार्टी के लिए काम किया. लेकिन अब वे अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *