ज्वेलरी दुकान के संचालक लापता, डेढ़ किलो सोना और नगद भी गायब
नेशन अलर्ट – 97706 56789.
दुर्ग.
पाटन (दुर्ग) से ज्वेलरी दुकान के संचालक होने की खबर आ रही है. शुक्रवार की शाम को रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन पाटन स्थित अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे. उनका फोन भी बंद रहा जिसके बाद परिजन उन्हें ढूंढने निकले.
शनिवार की सुबह परिजनों को दुकान खुली होने की बात पता चली. परिजन दुकान पहुंचे तो दुकान खुली मिली लेकिन हरिप्रसाद नहीं मिले. वे पिछले 10 साल से पाटन में ज्वेलरी दुकान संचालित कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि दुकान से 50 किलो चांदी, डेढ़ किलो सोना और नगद राशि भी गायब है.
परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए इसकी रिपोर्ट नेवई थाने में लिखाई. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. उन्होंने इस मामले को जल्द सुलझा लेने का दावा किया है.
पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार फिलहाल अभी संचालक का गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है वहीं दुकान के खुले होने पर पाटन थाने में धारा 457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर टीम बनाकर जांच में जुट गई है.