किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस ने धोखा दिया
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस को घेरा है. अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार बनी है वहां किसानों की कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने छला है. किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की जानी चाहिए. बसपा सुप्रीमो के मुताबिक कर्ज लेने वाले किसानों का थोड़ा सा कर्ज माफ कर देने से उन्हें राहत मिलने वाली नहीं है. कर्जदार किसानों की मुश्किलें अगर खत्म नहीं हुई तो उनकी आत्महत्याएं बंद नहीं हो पाएगी. कर्ज माफी की जगह ठोस नीति बनाने की मांग करने वाली मायावती ने आय के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किए जाने पर जोर दिया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कर्ज माफी ट्रंप कार्ड माना जा रहा है.