एनआईए से केस वापस चाहती है सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष रहे नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित कई अन्य की मौत का कारण बनें झीरम घाटी हमले की जांच सरकार केंद्र की एनआईए से वापस लेना चाहती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में बताया कि एनआईए को राज्य सरकार की ओर से पत्र लिख दिया गया है. वहां से जैसे ही सहमति मिलेगी जांच आगे बढ़ेगी. इधर पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच के लिए दस सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी है. इसका प्रभार बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा को दिया गया है.