डॉ. मन्नूलाल यदु का निधन

शेयर करें...

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भाषाविद् और साहित्यकार और तत्कालीन मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मन्नूलाल यदु  का पुरानीबस्ती स्थित निवास में हृदयघात हो जाने के कारण सुबह 11 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मरवाड़ी शमशानघाट में किया जाएगा।
स्वर्गीय डॉ. यदु ने छत्तीसगढ़ में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के वनगमन पथ के अध्ययन एवं अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी संस्था छत्तीसगढ़ अस्मिता प्रतिष्ठान के माध्यम से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों, साहित्यकारों और इतिहासकारों को एक मंच पर एकत्रित कर राज्य की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं को बेहतर ढंग से देश और दुनिया के सामने लाने का सराहनीय प्रयास किया। स्वर्गीय डॉ. यदु ने कई किताबें लिखी और अनेक शोध ग्रन्थों का सम्पादन भी किया। उनके निधन से छत्तीसगढ़ ने एक प्रतिभावान लेखक और चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है।

Leave a Reply