छत्तीसगढ़: कांग्रेस राज में सीबीआई का पहला छापा
रायपुर.
राजधानी के पीएफ दफ्तर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई ) ने छापा मारा है।
रिश्वतखोरी की शिकायत पर हुई इस छापेमारी में पीएफ आफिस के अस्टिटेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमिश्नर का नाम प्रकाश साहू बताया जा रहा है।
रायपुर के पंडरी स्थिति भविष्य निधि कार्यालय पहुंची सीबीआई के अधिकारियों की टीम ने रिश्वत लेते सहायक आयुक्त प्रकाश साहू को गिरफ्तार किया है।
एक राईस मिलर्स से सहायक आयुक्त ने घूस की रकम मांगी थी। दुर्ग के हरिओम राइस मिल संचालक मुकेश केसवानी ने सीबीआई को शिकायत की थी।
उसके पीएफ फंड को रेगुलर करने के एवज में सहायक आयुक्त ने रिश्वत मांगी है।