लामबंद हो रहा आदिवासी समाज
नेशन अलर्ट l रायपुर.
साहू समाज के बाद अब आदिवासी समाज भी क्या कांग्रेस सरकार से नाराज है? ऐसा इसलिए लगता है क्यूंकि आदिवासी समाज ने अब मंत्रिमंडल में अपना हक मांगना शुरु कर दिया है.
इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है. पत्र छत्तीसगढ़ गोंड़वाना गोंड़ महासभा के प्रांताध्यक्ष व रिटायर्ड आईएएस नवल सिंह मंडावी की ओर से लिखा गया है. पंद्रह दिसंबर को लिखे गए पत्र की प्रदेश में जबरदस्त चर्चा है.
क्या लिखा है पत्र में?
पत्र में पहले कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी गई है. हर्ष जताया गया कि कांग्रेस की सरकार बनने में गोंड़-आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
28 में से 18 सीट में गोंड़ समाज के विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस संख्या बल को आधार बनाते हुए आदिवासी गोंड़ समाज ने उपमुख्यमंत्री पद पर दावा ठोंका है.
इसके अलावा जनादेश को ध्यान में रखते हुए कम से कम चार मंत्री समाज के बनाए जाने की मांग की गई है. तर्क दिया गया है कि सरकार को मिले जनादेश अनुसार पांच विधायकों में से एक का मंत्रीपद के लिए चयन होता है इसे आधार बनाया गया है.