मुख्यमंत्री के सचिव होंगे द्विवेदी
रायपुर.
गौरव द्विवेदी मुख्यमंत्री के सचिव होंगे। सीएम टू सिकरेट्री के अलावा वो जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल का एडिश्नल चार्ज भी उनके पास होगा।
गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वो केंद्र में यूपीए के कार्यकाल में लंबी सेवाएं दे चुके हैं।
वहीं 2004 बैच के आईएएस टामन सिंह सोनवानी को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है। सोनवानी अभी सरगुजा संभाग के आयुक्त थे।
2012 बैच के आईएएस तारण प्रकाश सिन्हा को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के उप सचिव के अलावा उन्हें आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गयी है।
2004 बैच के आईएएस अन्बलगन पी को जनसंपर्क विभाग के साथ छत्तीसगढ़ संवाद विशेष सचिव से मुक्त कर दिया गया है। अन्बलगन को चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर जनसंपर्क का चार्ज दिया गया था।
अन्बल्गन के पास विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा एडिश्नल चार्ज प्रबंध संचालक राज्य विपणन संघ मर्यादित यथावत रखा गया है।
2008 बैच के आईएएस चंद्रकांत उइके को आबकारी विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। उइके इससे पहले डायरेक्टर जनसंपर्क थे।
उइके को वाणिज्यकर आबकारी के संयुक्त सचिव के साथ-साथ संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
बिलासपुर के कमिश्नर टीसी महावर को सरगुजा के कमिश्नर का भी चार्ज दिया गया है। टीसी महावर 2000 बैच के अधिकारी हैं।