Uncategorized

नए मंत्रियों के लिए सज रहीं नई 12 लग्जरीं गाडिय़ां

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।
प्रदेश की नई सरकार, नई सवारी पर सवार होगी. छत्तीसगढ़ के नए मंत्रीमंडल के लिए 12 लग्जरी गाडिय़ां सजाई जा रहीं हैं. 12 टाटा सफारी स्ट्रोम कार काली मंदिर स्थित स्टेट गैरेज तैयार की जा रहीं है.
15 दिसम्बर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद यही नए मंत्रियों की सवारी होगी. शपथ लेने विधायक अपनी गाडिय़ों से आएंगे लेकिन इसके बाद उन्हें सरकारी गाडिय़ां मुहैया कराई जाएंगी. ये सभी गाडिय़ा वीआईपी है. दरअसल, भाजपा सरकार के मंत्रियों की दी गई 12 गाडिय़ों को स्टेज गैरेज में खड़ा किया गया है, जिनकी नई गाडिय़ों की तरह साज-सज्जा की जा रही है. इनमें अधिकतर गाडिय़ां 2 से 3 साल पुरानी हैं.

Leave a Reply