शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने किया नमन
डोंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का जीवन हमें जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का महत्व सिखाता है। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग मिलकर प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ।
विधायक ने शिक्षा को समाज की नई ऊंचाई तक पहुँचाने के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा, समाज को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए बच्चों की शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। शिक्षित समाज ही प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ सकता है।
अभिभावकों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना समाज और देश के विकास की नींव है। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह जी के सपनों को साकार करने और समाज को संगठित और शिक्षित करके नई दिशा प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन में शहीद के जीवन एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया गया।

