खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नौकरशाह

क्या वाकई सीएम के निजी बंगले में हुई बैठक में शामिल हुए जिलाधीश ?

शेयर करें...

रायपुर।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्विट करते हुए सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज अपने निजी बंगले में अफसरों की जो बैठक ली उसके पीछे कौन सा राज छिपा है?

बघेल ने ट्विटर पर कहा कि रायपुर समेत दो स्थानों के कलेक्टर और एक इंकम टैक्स अधिकारी सहित आठ अधिकारियों की बैठक आज मुख्यमंत्री ने अपने निजी बंगले में ली।

बघेल जानना चाहते हैं कि मतगणना के चार दिन पहले यह कैसी बैठक है? क्या इसके पीछे कोई षडयंत्र है?

Leave a Reply