खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

खैरागढ़ में 86 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन, उपाध्यक्ष विक्रांत ने किया उद्घाटन

शेयर करें...

खैरागढ़। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। कुल 86 लाख रुपये के विकास कार्यों में नाली, सीसी रोड, अतिरिक्त कक्ष और देवांगन भवन का निर्माण शामिल है। वार्ड 16 के लिए 64 लाख रुपये और वार्ड 17 के लिए 22 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा पार्षद निधि से 4.50 लाख रुपये अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर ने की।
मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों की गति तेज हुई है। नगरीय क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता टीके चंदेल, वार्ड 16 के पार्षद विनय देवांगन, वार्ड 17 की पार्षद पुष्पा सिंदूर और अन्य कई पार्षद और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में वार्ड 16 एवं 17 के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्थानीय नागरिकों ने इन विकास कार्यों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम उत्साह और सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।