महापौर ने किया चिखली स्कूल मैदान का निरीक्षण, खेल सुविधाओं के उन्नयन के दिए निर्देश
राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने बुधवार को वार्ड निरीक्षण अभियान के तहत चिखली स्कूल मैदान का मुआयना किया। उनके साथ निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे मौजूद थे। टीम ने मैदान में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं।
निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों ने मैदान की जर्जर स्थिति, गेट और शौचालय की मरम्मत सहित विभिन्न आवश्यकताओं से महापौर को अवगत कराया। महापौर यादव ने मैदान समतलीकरण, गेट मरम्मत, बाउंड्रीवाल की पॉताई और शौचालय सुधार कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए।
महापौर ने कहा कि चिखली स्कूल क्षेत्र का यह मैदान न केवल चिखली बल्कि शांतिनगर, स्टेशनपारा और ढाबा इलाके के खिलाड़ियों के लिए भी अभ्यास का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में मैदान का नियमित संधारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मैदान में संचालित आंगनबाड़ी भवन की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

