खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

महापरिनिर्वाण दिवस पर महापौर ने अंबेडकर प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

शेयर करें...

राजनांदगांव। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर महापौर मधुसूदन यादव ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, पार्षदगण और समाज के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

महापौर यादव ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक समानता, न्याय और बंधुत्व का जीवंत प्रतिमान है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में व्याप्त भेदभाव, कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष कर एक समतामूलक समाज की नींव रखी। महापौर ने कहा कि उनकी स्मृति में सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम संविधान में निहित मूल्यों, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रस्तावना के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें।

इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वकर्मा सहित पार्षद शिव वर्मा, रवि सिन्हा, सतीश साहू, दुरेन्द्र साहू, सेवक उइके, पूर्व पार्षद विजय राय, शरद सिन्हा और पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुरंजेकर ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।