अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.46 लाख की शराब-कार-मोबाइल जप्त
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब सहित कार व मोबाइल जब्त किए हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन एवं पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अवैध शराब, गांजा एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान चला रही है।
5 दिसम्बर की रात पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की अल्टीस कार में भारी मात्रा में शराब भरकर तस्कर तुमड़ीबोड़ से राजनांदगांव की ओर आ रहे हैं। आरके नगर चौक के पास नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इसी दौरान संदिग्ध कार सीजी 04-जेएफ 1800 तेजी से आगे बढ़ी जिसे पीछा करते हुए ठाकुरटोला चौक के पास घेराबंदी कर रोका गया।
कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम मनोज आचार्य, निवासी बोरसी, दुर्ग एवं रोशन साहू, निवासी धौराभांठा, जिला बेमेतरा बताया। तलाशी में वाहन से मध्यप्रदेश निर्मित देशी-अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।
जप्त शराब में मेकडावल नं. 01, सिग्नेचर, ब्लेंडर्स प्राइड, ओल्ड मंक, रॉयल स्टाग सुपीरियर, गोवा व्हिस्की एवं एमपी निर्मित देशी मदिरा शामिल है। बरामद आबकारी सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3,38,414 आँकी गई है।
इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त अल्टीस कार (कीमत लगभग 4 लाख रुपये) तथा रेडमी व सैमसंग के 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कुल जब्ती की राशि 7,46,414 बताई गई है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके विरुद्ध राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार व बेमेतरा जिलों में कई प्रकरण दर्ज हैं।
मनोज आचार्य पर आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं, जबकि रोशन साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित बीएनएस की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 586/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी पम्मे सरदार एवं अन्य की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर उनकी सरगर्मी से खोज की जा रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक रूपेंद्र साहू, राजेश बंदेश्वर, अतहर अली, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, जामिन्द्र वर्मा, प्रवीण मेश्राम एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

