अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, चिखली पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

शेयर करें...

राजनांदगांव। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने चलाए जा रहे अभियान के तहत चिखली पुलिस ने वाद-विवाद कर शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध की आशंका पर तीन बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में की गई।
शनिवार को पुलिस ने ग्राम बोरी निवासी विशाल उर्फ लल्ला ताम्रकार (24), रूपेश उर्फ दादु सिन्हा (24) एवं विस्सा उर्फ बादल ताम्रकार (22) को गिरफ्तार किया।
तीनों के खिलाफ फ वाद-विवाद कर माहौल बिगाड़ने और आगे गंभीर अपराध होने की आशंका पर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गांजा.शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि शत्रुहन टंडन, प्रधान आरक्षक अंजित नेताम, कुंदन उईके, आरक्षक सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी तथा चिखली चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।