खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगारहिंदुस्तान

राजनांदगांव प्रदेश में अव्वल, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन पूर्ण

शेयर करें...

राजनांदगांव। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त पात्र एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही राजनांदगांव जिले ने प्रदेश में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराने का गौरव प्राप्त किया है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य नोडल एजेंसी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 25 हजार 88 पात्र एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन का कार्य पूर्ण किया गया है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपए तक का अतिरिक्त निःशुल्क उपचार प्रदाय करने का प्रावधान है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड अंतर्गत 25088 पात्र हितग्राही पंजीकृत हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 18262 एवं शहरी क्षेत्र से 6826 हितग्राही शामिल है। छुरिया विकासखंड अंतर्गत 4768 पात्र हितग्राही पंजीकृत हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 4630 एवं शहरी क्षेत्र से 138 हितग्राही शामिल है। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 5122 पात्र हितग्राही पंजीकृत हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 4109 एवं शहरी क्षेत्र से 1013 हितग्राही शामिल है। डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 4147 पात्र हितग्राही पंजीकृत हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 3696 एवं शहरी क्षेत्र से 451 हितग्राही शामिल है। राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 11051 पात्र हितग्राही पंजीकृत हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 5827 एवं शहरी क्षेत्र से 5224 हितग्राही शामिल है।