अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

सोमनी थाना ने ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी

शेयर करें...

राजनांदगांव। सोमनी थाना परिसर में पुलिस द्वारा होटल और ढाबा संचालकों की बैठक लेकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई। यह बैठक जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में आयोजित की गई।
बैठक में ढाबा संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे देर रात तक ढाबा चालू न रखें, ढाबा में शराब सेवन की अनुमति न दें और शराब सेवन कर आए व्यक्तियों को प्रवेश न दें। साथ ही ढाबा परिसर में आवश्यक हेल्पलाइन नंबर का फ्लैक्स लगाना अनिवार्य किया गया। ढाबा के सामने रोड में वाहन खड़ा न करने और ढाबा में रुके वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस ने संचालकों को अपने ढाबा व सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा असामाजिक तत्वों की त्वरित सूचना देने के संबंध में भी समझाईश दी। अधिकारियों ने कहा कि इन निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।