जिले में स्वास्थ्य कर्मियों का तीन दिवसीय गुणवत्ता प्रशिक्षण सम्पन्न
मोहला। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन के नेतृत्व में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. विजय खोबरागड़े के मार्गदर्शन में 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के 167 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। इनमें मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम और एमपीडब्ल्यू शामिल थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने सेवा गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और प्रक्रियागत सुधार जैसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों की तकनीकी और प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना है, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों और आमजन को बेहतर, सुरक्षित और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

