सोमनी थाना पुलिस ने शांति भंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम देवादा में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में की गई।
थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत आरोपी भोलाराम चौहान पिता जैलू सिंह चौहान, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम गनियारी, थाना पुलगांव जिला दुर्ग, को ग्राम देवादा में शिकायत को लेकर वाद-विवाद कर शांति भंग करने की कोशिश करते पाए जाने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ धारा 126, 135 (3) बीएनएसएस का इस्तगाशा तैयार कर उसे माननीय कार्यपालिका मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।

