अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री, चोरी एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी दरमियान 8 अगस्त को मुखबीर सुचना पर ग्राम खुज्जी के शमशान घाट के पास शराब बिक्री होने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी विनय देवांगन पिता कुंदन देवांगन, उम्र-29 साल, पता-राजाखुज्जी, थाना डोंगरगांव को रंगे हाथ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा आरोपी के कब्जे से धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत पानी पाऊच के सफेद रंग की एक बोरी मे 20 पौवा शोले देशी प्लेन शराब, छग0निर्मित सीलबंद 3600, कीमती 1800 रूपये अवैध शराब बिक्री रकम 250 रूपये कुल जुमला रकम 2050 रूपये एवं मोहड़ चौक तालाब के पास मनीष यादव पिता चंद्रशेखर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-6, सेवतापारा, डोंगरगांव, थाना-डोंगरगांव को रंगे हाथ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत पानी पाउच के सफेद रंग की एक बोरी मे 20 पौवा शोले देशी प्लेन शराब, छग निर्मित सीलबंद 3600 मिमी, कीमती 1800 रूपये अवैध शराब बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला रकम 2300. रूपये जप्त कर गिरफतार किया गया एवं जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)