विधायक हर्षिता ने धान खरीदी केंद्र में पाई अनियमितताएं, प्रबंधक को लगाई कड़ी फटकार
डोंगरगढ़। क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बैहाटोला, आमदानी, ईटार और पांडादाह केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पांडादाह धान खरीदी केंद्र में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिस पर विधायक बघेल ने केंद्र प्रबंधक को फटकार लगाते हुए तत्काल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक ने पाया कि अव्यवस्था के चलते किसानों को टोकन लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टोकन वितरण में देरी के कारण किसानों को केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं, प्रबंधक द्वारा रजिस्टर को सही ढंग से मेंटेन न किए जाने से प्रक्रिया और धीमी हो रही है, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है।
विधायक हर्षिता बघेल ने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में परेशानी नहीं होनी चाहिए और धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी रहनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं दिखा तो कार्रवाई तय है।
निरीक्षण के दौरान सुरजीत सिंह ठाकुर, कमलेश वर्मा, देवकांत यादव, तेजराम वर्माए रिंकू महोबिया सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता, अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।

