उदितमुनि नाम साहेब का 10 दिसंबर को प्रथम आगमन, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल
डोंगरगढ़। श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह में नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहेब का प्रथम आगमन 10 दिसंबर को धर्मनगरी स्थित मेला ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने राजनांदगांव कलेक्टर जितेंद्र यादव से भेंट की और आयोजन संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए मार्गदर्शन व सहयोग का आग्रह किया।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि समागम में कबीर पंथ के अनुयायी हजारों की संख्या में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित समूचे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। संतगण, महंतगण, दिवानगण, केडीबी मिशन के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला एवं तहसील प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमीन माता महिला मंडल की अमीन माताएं दो दिन पूर्व ही पहुंचकर व्यवस्था में सहभागी बनेंगी।
कलेक्टर ने आयोजन की रूपरेखा का अवलोकन करते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रतिनिधि उत्तम साहू, चुमन दास साहू, महेश साहू, गोपाल मानिकपुरी, भीखम साहू, रामजी तराने, प्रकाश साहू, निर्मल साहू और केवल साहू उपस्थित थे।

