अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

शराब पीकर शांति भंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। चिखली पुलिस ने शराब के नशे में मोहल्ले में विवाद करने और शांति भंग करने वाले आरोपी सुखदेव साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी सुखदेव साहू पिता स्व. तिलकराम साहू, उम्र 29 साल, निवासी मोतीपुर आजाद चौक, चुन्नीलाल गली ने पुलिस के सामने शिकायत करने की बात कहकर मोहल्ले में वाद-विवाद और शांति भंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी और चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।