किसी अधिवक्ता को एआरओ बनाएं
छत्तीसगढ़ सरकार ने आज मतगणना की तैयारियों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए हैं। राजीव भवन में हुई बैठक में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल व अन्य की मौजूदगी में बताया गया कि सभी विधानसभा में किसी अधिवक्ता को अधिकृत रुप से एआरओ बनाएं। एक राऊंड की मतगणना की घोषणा के बाद ही दूसरे राऊंड की गिनती शुरु होने दें। मतगणना के दौरान नियुक्त इंजीनियरों पर नजर रखें की वे बार-बार निर्वाचन अधिकारी के पास न आएं। उनके हाथ में कोई मशीन या इलेक्ट्रानिक डिवाईस न हो इसका भी ख्याल रखें।