जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने आईजी को सौंपा ज्ञापन, मुकेश साहू प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर शमसूल आलम ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक श्री शांडिल्य को सिटी कोतवाली थाने में लंबित प्रकरण पर शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व मुकेश साहू पर तीन नाबालिग युवकों ने आंख में मिर्ची डालकर जानलेवा हमला किया था, जिसकी शिकायत तत्काल सिटी कोतवाली में की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी पहचाने गए थे, जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़कर समझाइश देकर छोड़ दिया था, जबकि एक आरोपी फरार बताया गया था।
आरोप है कि एक माह बाद फरार युवक राज यादव पुनः क्षेत्र में दिखा और मोहल्ले की एक महिला के संरक्षण में उसने मुकेश साहू के साथ गाली-गलौज कर विवाद उत्पन्न किया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाना सिटी कोतवाली में आवेदन दिया था। ज्ञापन में कहा गया कि थाना प्रभारी द्वारा काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया गया था, परंतु बाद में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए मुकेश साहू को रातभर थाने में रोककर अगले दिन अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं मुकेश साहू के आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई न होने का आरोप भी लगाया गया है।
जमानत पर रिहा होने के बाद जब मुकेश साहू ने थाना प्रभारी से अपने आवेदन पर कार्रवाई का प्रश्न किया, तो कथित रूप से गोलमोल जवाब देकर बात को टाल दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा मुकेश को जिलाबदर करने हेतु कलेक्टर कार्यालय में प्रस्ताव भेजे जाने की भी शिकायत ज्ञापन में की गई है। संगठन का आरोप है कि शहर में कई आदतन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, किंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि मुकेश साहू पर द्वेषपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
आईजी शांडिल्य ने ज्ञापन प्राप्त कर तत्काल पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम के साथ प्रार्थी मुकेश साहू, विधानसभा अध्यक्ष नमन पटेल, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, अनवर खान, आकाश पटेल, साहिल खान, आकाश गेडाम, नेतराम पटेल, पंकज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

