खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गौवंश से अनैतिक कृत्य के आरोप में विरोध, राज्यपाल व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

शेयर करें...

राजनांदगांव। जूनीहटरी चौक क्षेत्र में गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य किए जाने के आरोप को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया। मंच की ओर से राज्यपाल एवं गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फांसी देने की मांग की गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 18 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर को जूनीहटरी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य किए जाने की सूचना मिली। मामले की जांच के उपरांत पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के रूप में शेख असलम (55 वर्ष), निवासी सिवनी, मध्य प्रदेश की पहचान होना बताया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुशील लड्डा ने कहा कि घटना से सनातन समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोपी पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जांच पूरी कर दोष सिद्ध होने पर फांसी दी जाए। ज्ञापन में घटना में प्रयुक्त वाहन की जप्ती संबंधी कार्रवाई भी मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं में प्रवीण शर्मा, सविता बोस, कमलेश साहू, कुबेर साहू, महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली, संतोष टूरहटे, गोविंद साहू, जुगल गुप्ता, दिनेश झूलन, नीलू साहू, राज सोनकर, सुनील कुमार तिवारी, राजू कुमार साव, आनंद गुप्ता, राकेश श्रीवास, प्रभात गुप्ता, हेमलाल ढीमर, नितिन शुक्ला, मनोज गोलछा, रोहित तिवारी, ऋषभ मल, कुंदन, किरण, मौसमी शर्मा, मयूर टांक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो संगठन द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा। पुलिस प्रकरण की विवेचना में जुटी है।