जिले में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 761 क्विंटल से अधिक धान जप्त
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों और वाहनों की जांच कर बड़ी मात्रा में धान जब्त की गई है।
कार्रवाई में एसके एंड सन्स ट्रेडर्स, मोहला से 23 क्विंटल धान जब्त किया गया। वहीं राजू प्रसाद खंडेलवाल फर्म में रजिस्टर में गड़बड़ी पाए जाने पर 24 क्विंटल धान जप्त किया गया। इसी प्रकार साहू ट्रेडर्स, मोहला से 28 मि्ंटल धान जब्त कर फर्म संचालक को सुपुर्द किया गया।
जिले में अब तक कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल 761.801 मि्ंटल धान जब्त किया गया है। जप्त धान की अनुमानित कीमत 23 लाख 61 हजार 580 रुपए बताई गई है। साथ ही कार्रवाई के दौरान 1 ट्रक और 1 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध धान भंडारण और खरीद-फरोख्त के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

