अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जूनी हटरी चौक में गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 नवंबर 2025 को अज्ञात आरोपी द्वारा यह कृत्य किया गया, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची। प्रार्थी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 711/25, धारा 299 बीएनएस तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश परए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान शेख असलम, उम्र 55 वर्ष, निवासी सिवनी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। 21 नवंबर 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उपनिरीक्षक धनीराम नारंगे, आरक्षक प्रदीप जयसवाल और श्रीनिवास की सराहनीय भूमिका रही।