खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नगर निगम का मवेशी धर-पकड़ अभियान तेज, 8 मवेशी पकड़े गए

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा शहर में अव्यवस्थित घूमते मवेशियों से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए चलाया जा रहा मवेशी धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है। निगम की विशेष टीम प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर शिकायतों के आधार पर घुमंतु और बैठे मवेशियों को पकड़ रही है।

अभियान के तहत मंगलवार को महावीर चौक, नंदई कुआँ चौक, महेश नगर स्थित समदा हॉस्पिटल के सामने, लखोली चौक सहित अन्य क्षेत्रों से कुल 8 घुमंतु मवेशियों को पकड़कर रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया। यहां मवेशियों को गंज मंडी से उपलब्ध फल-सब्जियों के माध्यम से पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।

नगर निगम ने बताया कि कई पशुपालकों द्वारा मवेशियों को खुले में छोड़ देने से वे सड़क पर बैठे या घूमते रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह स्थिति न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि स्वयं पशुओं के लिए भी खतरनाक है। निगम ने पशु मालिकों से सजग रहने की अपील की है।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर गठित टीम नियमित रूप से शहर में धर-पकड़ की कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए मवेशियों को कांजी हाउस से छोड़ने पर प्रति मवेशी 570 रुपये अर्थदंड लिया जाता है। इसके अलावा ‘निदान 1100’ एवं अन्य शिकायतों के आधार पर भी मवेशी पकड़ने की कार्यवाही की जाती है।

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।