खबरों की खबर शांति के रुप में हुई पहचान December 1, 2018 नेशन अलर्ट शेयर करें... 1,374 जगदलपुर। दरभा के एलनगनार में कल शाम मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त आत्मसमर्पित नक्सलियों ने शांति के रूप में की है । इस पर एक लाख का इनाम घोषित है।यह माहुपदर एलओएस की डिप्टी कमांडर रही है । एसडीओपी दरभा ने इसकी पुष्टि की है।