खबरों की खबर भाजपा बन गई है शो पीस, और दे दिया इस्तीफा November 30, 2018 नेशन अलर्ट शेयर करें... 1,519 उड़ीसा के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप रे व बिजॉय महापात्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि भाजपा शो पीस बनकर रह गई है। दोनों के भाजपा से इस्तीफा देने के साथ ही बीजू जनता दल (बीजेडी) ज्वाईन करने की संभावना बढ़ गई है।