नाँदगाँव के पूर्व जिलाधीश गर्ग बनें मानक ब्यूरो के महानिदेशक, सँभाला कार्यभार
www.nationalert.in
राजनाँदगाँव/9770656789.
कभी छत्तीसगढ़ शासन में रहे राजनाँदगाँव के पूर्व जिलाधीश सँजय गर्ग (आईएएस) को भारतीय मानक ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. आईएएस गर्ग ने बीते एक नवँबर को अपना नया कार्यभार सँभाल भी लिया है.
गर्ग केरल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ में आए हुए थे. उस समय छत्तीसगढ़ में डा. रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार हुआ करती थी. आईएएस गर्ग के नाँदगाँव कलेक्टर रहते हुए ही दूसरे विधानसभा चुनाव हुए थे.
गर्ग को तीन दशकों से अधिक के विविध प्रशासनिक अनुभव के साथ कृषि, खाद्य रसद, रक्षा उद्योग क्षेत्र, औद्योगिक सँवर्धन, वित्त, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक योजना, नीति निर्माण और कार्यान्वयन में विशेषज्ञता प्राप्त है.
कृषि अनुसँधान में सचिव रहे . . .
आईएएस गर्ग ने बीआईएस के महानिदेशक का पदभार सँभालने से पहले कृषि, अनुसँधान और शिक्षा विभाग (डेयर) में अतिरिक्त सचिव और भारतीय कृषि अनुसँधान परिषद (आईसीएआर) में सचिव के रूप में कार्य किया है. डेयर और आईसीएआर में उन्होंने अनुसँधान और प्रशासन में आईटी के अनुप्रयोग के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व किया.
उन्होंने किसानों को सीधे कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ने वाले किसान सारथी पोर्टल के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश में विश्व बैंक परियोजनाओं के प्रबँधन और प्रशासन, रक्षा उद्योग क्षेत्र के सँवर्धन और विनियमन, चमड़ा उद्योग क्षेत्र के सँवर्धन सहित अन्य औद्योगिक सँवर्धन पहलों में आईएएस गर्ग ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
आईएएस सँजय गर्ग बीआईएस के महानिदेशक के रूप में आईईसी में भारत की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे. गर्ग की नई नियुक्ति पर नेशन अलर्ट सहित नाँदगाँव के सामान्य जनमानस ने उन्हें बधाई प्रेषित की है.

