खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मोहला में धूमधाम से मना राज्योत्सव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब बोले-2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे

शेयर करें...

मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय मोहला के मिनी स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक पेश करते हुए पारंपरिक नृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के शैलचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से की गई। मंत्री साहेब ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन गर्व और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान रहा है। उनके प्रयासों से ही आज छत्तीसगढ़ 25 साल पूरे कर रजत जयंती मना रहा है।
मंत्री साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहा है। भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति मि्ंटल तय किया गया है और प्रति एकड़ 21 मि्ंटल धान की खरीदी की जा रही है। वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास निर्माण और सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में सरकार प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा, जब हम छत्तीसगढ़ की रजत जयंती मना रहे हैं, तो हमें संकल्प लेना चाहिए कि 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण अपने गांवों से करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक मोहला-मानपुर इंद्र शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्यों सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, एसपी यशपाल सिंह, डीएफओ दिनेश पटेल और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक मौजूद रहे। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
राज्योत्सव कार्यक्रम देर शाम तक चला और पूरा स्टेडियम जय जोहार छत्तीसगढ़ के नारों से गूंजता रहा।