खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मोहारा शिवनाथ नदी तट पर 4, 5 व 6 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा मेला, निगम ने सौंपे दायित्व

शेयर करें...

राजनांदगांव। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे तीन दिवसीय मोहारा मेला 4, 5 व 6 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में महापौर मधुसूदन यादव और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निगम आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर मेला स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि नदी किनारे बेरिकेटिंग, बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से बनी रहे। उन्होंने दुर्घटना रोकने के लिए विशेष ध्यान रखने और मेला स्थल में पर्याप्त प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को साफ सफाई के साथ मेला में दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने और डस्टबीन का सही प्रयोग कराने का निर्देश दिया गया। राजस्व अमले को मेला परिसर में दुकानों का लेआउट तैयार कर दोनों ओर व्यवस्थित करने तथा तीनों दिन मॉनीटरिंग करने को कहा गया।
मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य सहायक अधिकारी और कर्मचारियों को भी पेयजल, प्रकाश, सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरी सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। पेयजल व्यवस्था का जिम्मा उप अभियंता अनुम पाण्डे को सौंपा गया है। तीनों दिन दो शिफ्ट में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व्यवस्था में सहयोग करेंगे।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि मेला स्थल पर कोई भी लापरवाही न हो, ताकि कार्तिक पूर्णिमा मेला सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।