खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

कालेज में लगी विधानसभा को 25 साल बाद मिला खुद का भवन

शेयर करें...

www.nationalert.in

रायपुर/9770656789.

राज्य निर्माण के बाद राजकुमार कालेज में लगी छत्तीसगढ़ विधानसभा को अब जाकर अपना भवन मिल पाया है. इसे आज राज्य निर्माण के 25 बरस पूर्ण होने पर प्रधानमँत्री ने लोकार्पित किया.

उल्लेखनीय है कि 1 नवँबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ के नाम से नए राज्य का उदय हुआ तब इस नवगठित राज्य के पास खुद का विधानसभा भवन नहीं था. राज्य गठन बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रथम सत्र टेंट में आयोजित हुआ था.

यह सत्र वर्ष 2000 में 14 से 19 नवँबर के बीच राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में लगा था. 27 फरवरी 2001को द्वितीय सत्र के समय भवन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई. तब से अब तक उसी वैकल्पिक व्यवस्था में विधानसभा कार्य कर रही थी.

बलौदा बाजार मार्ग पर ग्राम बरौदा में एक भवन बन कर तैयार हुआ था. इसे बनाया किसी और काम से लेकिन काम कुछ और आया. इसी भवन में बीते तकरीबन 25 सालों से विधानसभा लग रही थी.

प्रधानमँत्री साक्षी बनें …

प्रधानमँत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण के साक्षी बनें. उनके मुख्य आतिथ्य में नए विधानसभा परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को सँबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत गौरव का क्षण है.

श्री बिरला ने कहा कि प्रधानमँत्री श्री मोदी का सदैव लोकताँत्रिक परँपराओं पर गहरा विश्वास रहा है. राज्य की समृद्धि और खुशहाली के फैसले अब इस भवन में होंगे.

उन्होंने उम्मीद जताई कि यहाँ राज्य के हित से जुड़े विधेयकों व मुद्दों पर सार्थक चर्चा से जनता की आकाँक्षाएँ और अपेक्षाएँ पूर्ण होंगी. यह नया भवन छत्तीसगढ़ विधानसभा की परँपरा तथा लोकतँत्र की भावनाओं को और मजबूत करेगी. इनका गौरव बढ़ाएँगी.

मुख्यमँत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में अपने सँबोधन में कहा कि आज का दिन भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का पिछले 25 वर्षों में गौरवशाली इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले 21-22 महीनों से मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ को अटलजी ने बनाया है और मोदी जी इसे सँवारने का काम कर रहे हैं.

भवन निर्माण पर अध्यक्ष ने डाली रौशनी …

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को सँबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है. आज यह भवन, भूमि और मँच अभूतपूर्व समय का साक्षी बन रहा है.

विस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अँकित रहेगा..आज के दिन ही 25 वर्ष पहले स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने राज्य का निर्माण किया था और आज ही यह अपने निर्माण से विधान तक का सफर पूरा कर रहा है.

उन्होंने बताया कि नया विधानसभा भवन 80 प्रतिशत स्वदेशी वस्तुओं से बना है. सदन में बस्तर के सागौन से निर्मित फर्नीचर और दरवाजे हैं. सीलिंग में धान की बालियों की कलाकारी है. छत्तीसगढ़ को यहाँ समाहित किया गया है.

राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मँत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव और विजय शर्मा, सँसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महँत, साँसद बृजमोहन अग्रवाल भी विधानसभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए.