प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर कार्यशाला आयोजित
राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के टाउन हॉल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, पार्षद कमलेश बंधे, संदीप बघेल, सतीश साहू और चन्द्रकृत साहू की विशेष उपस्थिति रही।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत देना और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली की जरूरत स्वयं पूरी कर सकते हैं, जिससे न केवल बिजली बिल में भारी बचत होगी बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के तहत 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रति सोलर प्लांट दी जाएगी तथा बैंक ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। आयुक्त ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे स्वयं भी सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को योजना की जानकारी देने के लिए विद्युत विभाग और एजेंसियां वार्डों में शिविर लगाकर प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें।
पार्षद चन्द्रकृत साहू ने कहा कि शासन की यह योजना अत्यंत उपयोगी है और शहर के अंतिम वार्डों तक भी पहुंच रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक वार्ड में योजना का प्रचार किया जाए ताकि कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।
कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आयुक्त ने अंत में कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से नागरिकों को सशक्त बनाएगी बल्कि हर घर ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

