56 भोग माजीसा भरोसे रविवार को
www.nationalert.in
नेशन अलर्ट/पुणे.
माजीसा माँ के भगत रविवार को चाँदनी तेरस पर भोग प्रसादी सँग भजन सँध्या का आयोजन करने जा रहे हैं. 56 भोग माजीसा भरोसे नाम से यह आयोजन होगा.
उल्लेखनीय है कि किसी भी हिंदू माह की शुक्ल पक्ष की दूज, सातम, तेरस की तिथि माजीसा माँ को ध्याने अच्छी मानी जाती हैं. माँ के मँदिरों जैसे कि राजस्थान स्थित जसोलधाम (ससुराल), जोगीदासधाम (मायका) से लेकर छोटे-बडे़ विभिन्न मँदिरों सहित विभिन्न धामों में इन तिथियों पर कोई न कोई आयोजन होते ही रहता है.
देश विदेश में बसने वाले माँ भटियानी के भगत वैसे तो उनकी आराधना करते रहते हैं लेकिन इन तिथियों पर होने वाली विशेष पूजा अर्चना में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जन में वृद्धि होती है. ऐसा ही अवसर इस बार श्री माजीसा माताराणी भटीयाणी ट्रस्ट, हङपसर, पुणे 28 उपलब्ध करवा रहा है.
कब क्या होगा . . ?
इस बार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तेरस रविवार को पड़ रही है. इसे ही चाँदनी तेरस के नाम से भी जाना जाता है. 5 अक्तूबर का यह दिन माँ के पुणेवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
56 भोग माजीसा भरोसे के नाम से आयोजन रविवार को भगतों के सहयोग से होना है. महाप्रसादी एवँ भजन सँध्या के लाभार्थी ग्राम बिरामी, जिला जोधपुर राजस्थान के मूल निवासी एक भगत हैं. फिलहाल उनका परिवार उत्कर्ष सोसाइटी कात्रज पुणे में रहता है.
ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक भजन सँध्या शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक होगी. आरती का समय शाम 7 बजे पूर्व निर्धारित है. महाप्रसादी रात 7.30 बजे से 9 बजे तक उपस्थित भगतों को परोसी जाएगी.
आरती का लाइव इँस्टाग्राम पर प्रसारण होगा. इसे https://www.instagram.com/majisadham_hadapsar?igsh=MTdxYnNyZnZxNHNiaA पर देखा जा सकता है. लाभार्थी परिवार में जुड़ने के इच्छुक 1100 रूपए का सहयोग देकर लाभ ले सकते हैं.

