खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

पाँचम के जागरण में गूँजेंगे प्रकाश माली के भजन

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/ओसियां.

माँ सच्चियाय के इस दरबार में आश्विन नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. मातारानी का दर्शन लाभ लेने देश विदेश के भगत आ रहे हैं. पाँचम को होने वाले जागरण में प्रकाश माली के माता के भजनों का श्रवण करने का अवसर मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि माँ सच्चियाय का यह मँदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. मँदिर की देखरेख के लिए माँ सच्चियाय के नाम से एक ट्रस्ट बना हुआ है. इसके दर्जनों कर्मचारियों में से एक महावीरदास वैष्णव हैं जिनसे “नेशन अलर्ट” ने सँवाद किया.

नवरात्रि में तय है जागरण . . .

वैष्णव ने मँदिर के सँबँध में सँवाद के दौरान यह बताया कि प्रत्येक नवरात्रि में यह तयशुदा तौर पर होता है. इसकी तिथि भी निर्धारित है. पाँचम, छठ और सातम (5, 6 और 7) को मँदिर प्राँगण में जागरण का कार्यक्रम होता है.

इस बार पाँचम में देश के प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ओसियां आ रहे हैं. पँचमी को यह कार्यक्रम माँ सच्चियाय भगतों के दिल्ली मँड़ल द्वारा आयोजित होगा. यह आयोजन 27 सितंबर की रात्रि में होगा.

श्री सच्चियाय माता भक्त मँड़ल कोलकाता द्वारा छट की रात्रि 28 सितंबर को जागरण रखा गया है. इसमें बीकानेर के रँगा परिवार सहित कोलकाता के राजू मेहरा व साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि भजन गायक राजू अब तक माँ सच्चियाय के तकरीबन 7 सौ भजन गा चुके हैं. दूसरी तरफ रँगा परिवार भजनों के लिए बेहद जाना जाता है. घोटा महराज के नाम से प्रसिद्ध साँवरलाल रँगा के साथ ही उनके परिवार के मनोज व नरोत्तम रँगा माँ के भजन प्रस्तुत करेंगे.

सातम इस बार 29 सितँबर को पड़ रही है. इस रात्रि को ओसियां के भजन मँड़ल बारी बारी से माँ सच्चियाय के भजन गाते सुनाई देंगे. इसके साथ आसोज नवरात्रि का जागरण का कार्यक्रम पूरा होगा.

पुजारी विकास सेवग (शर्मा) के मुताबिक अष्टमी तिथि 30 सितँबर को है. उस दिन माँ का हवन होता है. मँगलवार की रात 8 बजे से हवन प्रारँभ होगा. अगले दिन एक अक्टूबर को नवमीं पूजन है. सुबह 6.30 बजे से यह प्रारँभ होगा.