पहले दिन घट स्थापना, सातवें दिन निकलेगी माँ करणी शोभायात्रा
www.nationalert.in
नेशन अलर्ट/देशनोक.
शारदीय नवरात्रि के साथ साथ माँ करणी के जन्मोत्सव के लिए यहाँ स्थित उनका मँदिर सँजने सँवरने लगा है. पहले दिन घट स्थापना होगी जबकि सातम (सप्तमी) को माँ करणी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी.
मँदिर की देखभाल के लिए श्री करणी मँदिर निजी प्रन्यास देशनोक के नाम से एक ट्रस्ट बना हुआ है. फिलहाल इसके अध्यक्ष बादलसिंह देपावत हैं. सचिव का दायित्व शँकरदान के कँधों पर है.
वे बताते हैं कि मँदिर के इस निजी प्रन्यास में कुल 9 सदस्य हैं. इनमें सीतादान व गिरीराज सिंह के पास उपाध्यक्ष का दायित्व है. जबकि प्रन्यासी (सदस्य) पाँच हैं जिनमें लक्ष्मणदान, मेघदान, कमेरदान, विजयदान व माँगीदान शामिल हैं.
क्या है रूपरेखा . . ?

मँदिर के सचिव शँकरदान बताते हैं कि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि इस बार 22 सितंबर को पड़ रही है. उस दिन सर्वप्रथम प्रात: दस से बारह बजे के मध्य घट स्थापना की जावेगी.
माँ करणी का अवतरण दिवस आश्विन माह के शुक्लपक्ष की सातम को माना जाता है. इस दिन देश विदेश में विराजित उनके भगतों में अपार उत्साह रहता है. देशनोक के मुख्य मँदिर सहित अन्य धामों-मँदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहे हैं.
इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा. मँदिर के सचिव शँकरदान के मुताबिक इस साल सातम की तिथि 29 सितंबर को पड़ रही है. उस दिन सवा नौ बजे से माँ करणी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि देशनोक भ्रमण करेगी.

सप्तमी को ही प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया है. यह कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारँभ होगा. इसका आयोजन करणी माता मँदिर के ठीक सामने स्थित नवीन संग्रहालय भवन में रखा गया है.
सचिव शँकरदान आगे बताते हैं कि करणी भक्ति सँगीत सँध्या का कार्यक्रम सातम की रात्रि 10 बजे से होना है. इसमें छोटूसिंह रावला के साथ साथ गुजरात से आईं हुईं तन्वी गढ़वी, आदित्य गढ़वी माँ करणी के भजन प्रस्तुत करते हुए सुने जा सकेंगे.
इसी कार्यक्रम में रामअवतार मारवाडी़ के अलावा बाड़मेर के समन्दर खान माँगणियार एँड़ पार्टी के भजन उपस्थित श्रोताओं को सुनने को मिलेंगे. शँकरदान के मुताबिक आने वाले समय में कुछेक और कलाकार माँ की महिमा प्रस्तुत करने आ सकते हैं. मँदिर प्रन्यास के सभी सदस्य व भगत आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

