आसोज सुदी तेरस को होगा जागरण, लगेगा मेला
www.nationalert.in
नेशन अलर्ट/जैसलमेर.
माँ भटियानी की पावनधरा जोगीदासधाम में आसोज सुदी तेरस को जागरण के साथ ही मेले का आयोजन होने जा रहा है. प्रसिध्द भजन गायिका आशा वैष्णव के अलावा अन्य कलाकार भी मोतियाँवाली माँ के भजन प्रस्तुत करेंगे.
उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री भुआजी सा स्वरूपकँवर भटियानीजी मँदिर सेवा एवँ विकास सँस्थान जोगीदासधाम द्वारा किया जा रहा है. चाँदनी तेरस को माजीसा माँ की विशेष आरती भी होगी.
एक हजार आठ दीपों का होगा उपयोग…

मँदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार आसोज सुदी तेरस पाँच अक्टूबर को पड़ रही है. उस दिन रविवार है.
सुबह की पूजा अर्चना के बाद दोपहर बारह (12) बजे से भक्तिभाव के कार्यक्रम प्रारँभ हो जाएँगे. शाम को माँ भटियानी की महाआरती होगी.
यह कार्यक्रम शाम सवा सात बजे शुरू होगा. इस महाआरती में माजीसा माँ के समक्ष एक हजार आठ दीपों का उपयोग होगा. इसके बाद रात्रि जागरण प्रारँभ होगा.
जागरण में आशा वैष्णव का साथ नीता नायक, चाँदमल गुर्जर, मुकेश डाँगी, हेमँत लाँबा, जेठुसिंह राजपुरोहित, महावीर साँखला द्वारा दिया जाएगा. मँदिर समिति ने आयोजन की तैयारी शुरू कर भी दी है.

