खबरों की खबर पांच ऐसे समन्वयक जो लड़ रहे हैं चुनाव November 15, 2018 नेशन अलर्ट शेयर करें... 1,850 जगदलपुर. पहले चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद राज्य की 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए बस्तर के 13 वरिष्ठ कांग्रेसियों को समन्वयक बनाया गया है। इनमें से 5 नेता ऐसे हैं, जिन्होंने पहले चरण का चुनाव लड़ा है।