झूठा है रेणु जोगी का शपथ पत्र
नेशन अलर्ट/रायपुर।
कभी कांग्रेस की विधायक रहीं और वर्तमान में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे से कोटा के चुनावी समर में उतरीं श्रीमती रेणु जोगी का शपथ पत्र झूठा है। इस आशय की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए कुणाल शुक्ला ने उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत में कुणाल शुक्ला ने लिखा है कि श्रीमती रेणु जोगी ने झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। वे लिखते हैं कि कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रेणु जोगी ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए दिए गए शपथ पत्र में उल्लेख किया है कि उनका कोई भी सोशल मीडिया एकाऊंट नहीं है।
शुक्ला आगे लिखते हैं कि रेणु जोगी फेसबुक पर दो आईडी चला रहीं हैं। इस तरह तथ्यों को छिपाकर रेणु जोगी द्वारा झूठा शपथ पत्र देकर निर्वाचन आयोग को गुमराह किया गया है। उन्होंने भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध करने पर भी रेणु जोगी पर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है।