खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

स्कूलों में बच्चों को मिली ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और नशा छोड़ने की सीख

शेयर करें...

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सेंदरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए यातायात, सायबर सुरक्षा और नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया। इसमें डोंगरगढ़ विकासखंड के 7 जोन के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशांत कोडापे और उपाध्यक्ष किरण साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियम, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक नरेश बंजारे ने छात्रों को छत्तीसगढ़ पुलिस के अभिव्यक्ति ऐप, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाइडेंस और सायबर सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही बताया कि नशे के कारण परिवार और समाज पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए।
शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए सायबर अपराध और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को सही दिशा देने में मददगार साबित होंगे।
कार्यक्रम के बाद छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें ऑनलाइन खतरों से बचाव और नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।