अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गोविंदा उत्सव पर डोंगरगढ़ पुलिस अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही

शेयर करें...

डोंगरगढ़। गोविन्दा उत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में लगातार गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रही है।
इसी कड़ी में 16 अगस्त को डोंगरगढ़ पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे 6 व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, जो अक्सर मारपीट, विवाद और झगड़ों में शामिल रहकर माहौल बिगाड़ते हैं। सभी को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिन व्यक्तियों पर की गई, उनमें रहमान खान पिता ईस्ताखार खान (34), बुधवारी वार्ड 14, कादरवली मजार के पास, डोंगरगढ़, राजू पासी पिता नरेश पासी (42), बुधवारी पाराए डोंगरगढ़, राजेश पासी पिता सुरेश पासी (30), बुधवारी पाराए डोंगरगढ़, गोलू उर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्फ अमन यादव पिता स्व. तेजलाल यादव (26), बुधवारी पारा वार्ड 15, डोंगरगढ़, प्रकाश कन्नौजिया पिता राजू कन्नौजिया (19), बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ एवं करण कुमार डोंगरे पिता रंजीत डोंगरे (19), वार्ड 12 बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ शामिल है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि आम नागरिक शांति और सौहार्द के साथ गोविंदा उत्सव मना सकें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर लगाम कसकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।